शाजापुर-बेरछा रोड अन्डर ब्रिज के नीचे जमा हो रहे पानी की निकासी का इंतजाम करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने रेल्वे एवं मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ अन्डर ब्रिज के अवलोकन के दौरान दिए। कलेक्टर ने कहा कि वर्षाकाल के दौरान ब्रिज के नीचे पानी भरने की संभावना है इससे शाजापुर से बेरछा रोड का आवागमन बंद होने के साथ ही किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है। इससे कानून एवं व्यवस्था की स्थिति भी निर्मित होने की संभावना है। अतः दोनो विभाग सुनिश्चित करे कि कौन यहां से पानी निकासी का इंतजाम करेंगा। कार्रवाई तत्काल होना चाहिए।
इस अवसर पर रेल्वे की ओर से सहायक संभागीय यंत्री श्री जे.बी. गुप्ता तथा एम.पी.आर.डी.सी. की ओर से सहायक महाप्रबंधक श्री आशीष पाठक मौजूद थे।
इस अवसर पर रेल्वे की ओर से सहायक संभागीय यंत्री श्री जे.बी. गुप्ता तथा एम.पी.आर.डी.सी. की ओर से सहायक महाप्रबंधक श्री आशीष पाठक मौजूद थे।
