कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव द्वारा जिले में प्याज खरीदी केन्द्रों पर प्याज की भरपूर आवक को दृष्टिगत रखते हुए प्याज खरीदी हेतु अनुविभाग शुजालपुर के अरनियाकलां में प्याज खरीदी हेतु अतिरिक्त खरीदी केन्द्र खोलने की अनुमति जिला विपणन अधिकारी, शाजापुर को दी गई है। साथ ही उन्होंने जिला विपणन अधिकारी को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति अरनियाकलां में प्याज खरीदी केन्द्र स्थापित कर शासन से प्राप्त निर्देशानुसार किसानों से प्याज की खरीदी की जाने के भी निर्देश दिए है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विगत दिनों 12 जून 2017 को आयोजित विडियो कांफ्रेंसिंग में प्याज खरीदी केन्द्रों पर प्याज की भरपूर आवक को दृष्टिगत रखते हुए प्याज खरीदी हेतु, जिले में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त केन्द्र खोले जाने के निर्देश दिए गए थे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विगत दिनों 12 जून 2017 को आयोजित विडियो कांफ्रेंसिंग में प्याज खरीदी केन्द्रों पर प्याज की भरपूर आवक को दृष्टिगत रखते हुए प्याज खरीदी हेतु, जिले में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त केन्द्र खोले जाने के निर्देश दिए गए थे।