इंदौर,उज्जैन,देवास,शाजापुर,शुजालपुर,कालापीपल,अकोदिया के लिए भोपाल से प्रकाशित

Wednesday, 14 June 2017

किसान भाई मण्डियों में पंजीयन कराने के पश्चात ही ट्राली लेकर आएं

कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने जिले के किसान भाईयों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए उनसे अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र की मण्डी में पंजीयन कराने के पश्चात प्राप्त टोकन के अनुसार ही प्याज से भरी ट्राली मण्डी में लेकर आएं। उन्होंने कहा है कि किसान भाई अपने-अपने क्षेत्र की मण्डियों में भू-ऋण पुस्तिका, पासबुक, आधार कार्ड की फोटो कॉपी ले जाकर अपना पंजीयन करा सकते है।
   उल्लेखनीय है कि जिले की मण्डियों में किसान भाईयों द्वारा एक साथ अत्यधिक मात्रा में प्याज की ट्राली लाने तथा शाजापुर एवं अकोदिया से शुजालपुर सड़क मार्ग पर प्याज से भरी ट्राली खड़ी होने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। किसानों को असुविधा न हो, इसको दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्रीमती श्रीवास्तव द्वारा उक्त निर्देश जारी किए गए है।