इंदौर,उज्जैन,देवास,शाजापुर,शुजालपुर,कालापीपल,अकोदिया के लिए भोपाल से प्रकाशित

Sunday, 7 May 2017

एक्स वाइफ सुजैन के साथ 'बाहुबली-2' देखने पहुंचे ऋतिक रोशन


मुंबई.हाल ही ऋतिक रोशन को उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान के साथ जुहू पीवीआर से बाहर निकलते हुए देखा गया। इस दौरान ऋतिक और सुजैन के साथ दोनों बेटे ऋदान और ऋहान भी थे। सोर्सेज का मानें तो ये एक्स कपल बच्चों के साथ 'बाहुबली-2' देखने पहुंचा था। जहां से बाहर निकलते हुए दोनों कैमरे में कैद हुए। बता दें, ऋतिक और सुजैन का तलाक हो चुका हैं लेकिन बावजूद इसके ये कपल कई बार वेकेशन तो पार्टी में साथ नजर आता है।