इंदौर,उज्जैन,देवास,शाजापुर,शुजालपुर,कालापीपल,अकोदिया के लिए भोपाल से प्रकाशित

Monday, 8 May 2017

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा


बुधनी टाईम्स शुजालपुर :-जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलाबाई कालूसिंह कुण्डला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में उद्यानिकी, कृषि एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यो की समीक्षा हुई। बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्री दिनेश हुरकट, अध्यक्ष जनपद पंचायत कालापीपल श्रीमती ममता गामी एवं शुजालपुर श्री किशोर पाटीदार भी मौजूद थे। 
    जिला पंचायत सीईओ श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने बैठक के एजेंडे से अवगत कराया। उद्यानिकी विभाग की समीक्षा में उपस्थित अधिकारी को निर्देश दिए गए कि विगत 4 वर्षो में विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किसानों की जानकारी दें। कृषि विभाग की समीक्षा में उपसंचालक कृषि श्री संजय दोसी से कहा कि खरीफ सीजन में किसानों को उत्तम गुणवत्ता वाला खाद, दवाईयां आदि उपलब्ध हो। साथ ही गुणवत्ता विहीन उर्वरक एवं दवाईयां विक्रय करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई करें। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री आर.डी. शाक्य ने विगत वित्तीय वर्ष में विभाग द्वारा सम्पादित कार्यो की जानकारी दी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को ग्राम टिगरिया के लिए पेयजल योजना के लिए प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए गए। बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग कार्यपालन यंत्री श्री दिनेश मगरिया द्वारा प्रस्तुत सड़क विहीन 18 ग्रामों में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क बनाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इसी तरह जिला पंचायत भवन की मरम्मत आदि के कार्यो के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया। 
    बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.एल. वर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पंडित, महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी श्री डी.एस. जादौन, उप संचालक पशुचिकित्सा डॉ. एन.एस. सिकरवार, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण कु. निशा मेहरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।