इंदौर,उज्जैन,देवास,शाजापुर,शुजालपुर,कालापीपल,अकोदिया के लिए भोपाल से प्रकाशित

Wednesday, 31 May 2017

दिल्ली विधानसभा में कपिल मिश्रा के साथ झूमाझटकी, मार्शलों ने बाहर किया

कपिल को मार्शलों ने विधानसभा से बाहर कर दिया। (फाइल)
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा में कपिल मिश्रा के साथ आप विधायकों ने झूमाझटकी की। इसके बाद मार्शलों ने उन्हें बाहर निकाल दिया। बता दें कि जीएसटी को लेकर दिल्ली विधानसभा में बुधवार को स्पेशल सेशन बुलाया गया है। अरविंद केेजरीवाल ने कपिल को पार्टी से बाहर कर दिया है। कपिल ने केजरीवाल पर 2 करोड़ रुपए लेने समेत कई आरोप लगाए हैं। कुछ दिन पहले कपिल अनशन पर भी बैठे थे। कपिल को बाहर करो.- स्पीकर ने कहा, "कपिल मिश्रा को सदन से बाहर करो। बाहर करो इसे सदन से। ये कोई सदन की मर्यादा है। ये कोई तरीका नहीं है।"
- बीजेपी विधायकों ने कहा कि कपिल शर्मा के साथ मारपीट न की जाए। इस पर स्पीकर ने कहा कि मारपीट नहीं हो रही है। कोई मारपीट नहीं हो रही है। किसी तरह की मारपीट नहीं हो रही है। सिरसाजी आप बैठिए। विजेंद्रजी ऐसा नहीं चल पाएगा।
- बता दें कि कपिल जब सदन में एंट्री कर रहे थे, तभी आप के विधायकों के साथ बहस होने लगी