इंदौर,उज्जैन,देवास,शाजापुर,शुजालपुर,कालापीपल,अकोदिया के लिए भोपाल से प्रकाशित

Sunday, 28 May 2017

महाराणा प्रताप के वंशज के घर 37 साल बाद आई थी बहू, ऐसे हुई थी शाही शादी

उदयपुर. मेवाड़ के शाही राजघराने के पूर्व महाराज अरविंद सिंह महाराणा प्रताप के वंशज हैं। इनके बेटे लक्ष्यराज सिंह की शादी उड़ीसा के बालांगीर के पूर्व रियासत परिवार की निवृत्ति कुमारी देव से 21 जनवरी 2014 को हुई थी। 28 मई को महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर Dainikbhaskar.com बता रहे हैं इस शाही शादी के बारे में। 37 साल बाद इस खानदान में आई थी बहू..उदयपुर राजघराने के परिवार में लगभग 37 साल बाद 21 जनवरी 2014 को शाही सिटी पैलेस में नई बहू ने कदम रखा था।
- उदयपुर के राजकुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की शादी उड़ीसा की राजकुमारी निवृत्ति सिंह देव के साथ हुई। इससे पहले इनके पिता अरविंद सिंह मेवाड़ विजिया राज कुमारी को ब्याह कर लाए थे।
ऐसे हुई थी शाही शादी
- मेवाड़ राजघराने के लक्ष्यराज का जन्म 28 जनवरी 1985 में हुआ।
- लक्ष्यराज की शुरुआती पढ़ाई अजमेर के मेयो कॉलेज से पूरी हुई, जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एक कॉलेज से ग्रैजुएशन पूरा किया और हॉस्पिटेलिटी का कोर्स करने सिंगापुर चले गए।
- पढ़ाई पूरी होने के बाद लक्ष्यराज ने अपना करियर एक वेटर के तौर पर शुरू किया। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कई होटल्स और कैफे में काम किया।
- इसके बाद वे उदयपुर लौट आए और अपने फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए काम करने लगे। अब वे एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।
- गाड़ियों के शौकीन लक्ष्यराज अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। अपने पिता की ही तरह वे भी बड़े-बड़े इवेंट्स को अटेंड करते दिखाई देते हैं। वे बॉलीवुड और राजघरानों की पेज 3 पार्टियों और शादियों में नजर आते हैं।
- साथ ही वे मोटर-स्पोर्ट्स से जुड़े इवेंट्स को प्रमोट करते भी दिखते हैं। वे सोशल मीडिया के जरिए अक्सर राजनीति और बॉलीवुड से जुड़े स्टार्स के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं।
कौन है निवृत्ति कुमारी सिंह
- निवृत्ति कुमारी सिंह उड़ीसा के बालांगीर घराने के कनकवर्धन सिंह देव और संगीता सिंह की इकलौती बेटी हैं।
- उन्होंने दिल्ली में कान्वेंट स्कूल में पढ़ने के बाद स्विट्जरलैंड में हॉस्पिटेलिटी, फाइनेंस और रेवन्यू मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की है।
- 2010 में भारत लौटकर होटल ताज में बतौर कंसल्टेंट काम किया। उनकी मां संगीता सिंह दो बार सांसद रह चुकी हैं।