बुधनी टाइम्स शाजापुर | शाजापुर और शुजालपुर विधानसभा को जोड़ने के लिए लाहोरी बल्ड़े से अकोदिया तक सड़क बनाने के लिए बजट में स्वीकृति मिल चुकी है। सड़क शाजापुर व्हाया लाहोरी, देवलाबिहार, बोलाई, कैथलाय से अकोदिया तक 34.55 किमी सड़क के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग मप्र शासन भोपाल ने आम बजट में बुधवार को 47 करोड़ 23 लाख 24 हजार राशि की मंजूरी दे दी है। शाजापुर विधायक अरुण भीमावद ने बताया उक्त सड़क से दोनों विधानसभा क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा। जिला मुख्यालय से संपर्क होने के साथ ही प्रदेश की राजधानी भोपाल जाने के लिए आसान रास्ता हो जाएगा।