इंदौर,उज्जैन,देवास,शाजापुर,शुजालपुर,कालापीपल,अकोदिया के लिए भोपाल से प्रकाशित

Monday, 8 May 2017

कागज कतरन विक्रय हेतु दरें आमंत्रित


 बुधनी टाईम्स :-जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने स्थानीय निर्वाचन में उपलब्ध नगरपालिका एवं पंचायत आम चुनाव के निर्वाचन की सामग्री के कागज कतरन विक्रय हेतु इच्छुक खरीददारों से 15 मई 2017 दोपहर 3 बजे तक बंद लिफाफे में दरें आमंत्रित की है। अधिक जानकारी के लिए कलेक्टर कार्यालय के स्थानीय निर्वाचन शाखा से संपर्क किया जा सकता है।