इंदौर,उज्जैन,देवास,शाजापुर,शुजालपुर,कालापीपल,अकोदिया के लिए भोपाल से प्रकाशित

Wednesday, 10 May 2017

रोजगार की पढ़ाई-चलें आईटीआई अभियान एवं मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन, कौशल्या योजना का शुभारंभ 11 मई को

                                                


                                                                                       
-
                                                                                       
   बुधनी टाईम्स:-  ‘‘रोजगार की पढ़ाई-चलें आईटीआई’’ अभियान प्रदेश के साथ-साथ शाजापुर जिले में 11 मई से प्रारंभ होकर 30 जून तक चलेगा। रोजगार की पढ़ाई-चलें आईटीआई अभियान एवं मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना का शुभारंभ जिले में 11 मई को प्रातः 11 बजे जिला मुख्यालय स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर किया जाएगा।
    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शुजालपुर विधायक श्री जसवंत सिंह हाड़ा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक शाजापुर श्री अरूण भीमावद करेंगे। समारोह में विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलाबाई कुण्डला, विधायक कालापीपल श्री इंदरसिंह परमार, जिला योजना समिति मनोनित सदस्य श्री नरेन्द्र सिंह बैस रहेंगे। उक्त जानकारी प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य श्री एस.एन. उपाध्याय ने दी।
योजना का लाभ लेकर युवा वर्ग एवं महिलाएं भविष्य उज्ज्वल करें
    रोजगार की पढ़ाई-चलें आईटीआई, मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन, कौशल्या योजना का लाभ लेकर युवा वर्ग एवं महिलाएं अपना भविष्य उज्ज्वल कर सकती है। युवाओं एवं महिलाओं को आगे आकर पात्रतानुसार इन योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। जिससे वे आत्म निर्भर बन सकें। 
रोजगार की  पढ़ाई चले आईटीआई अभियान
    रोजगार की पढ़ाई चले आईटीआई अभियान का मुख्य उद्देश्य स्कूल में पढ़ रहे/ड्राप आउट विद्यार्थियों को क्राफ्ट्समेन ट्रेनिंग स्कीम से लाभान्वित करना  है। इस योजना का लाभ कक्षा 9वीं एवं 10 वीं की कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी तथा स्कूल से ड्राप आउट छात्र-छात्राओं को मिलेगा। छात्रों के लिए 12 मई से 26 मई तक समर कैम्प आयोजित किए जायेंगे। जिसमें दो व्यवसायों इन्फार्मेशन टेक्नालॉजी तथा डोमेस्टिक इलेक्ट्रीकल रिपयेरिंग का3-3 दिवसीय बैसिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिन छात्रों का बैसिक फरफार्मेंस अच्छा होगा उनमें से चयनित छात्रों को प्रोत्साहन हेतु 30 मई को भोपाल भेजा जाएगा।
मुख्यमंत्री  कौशल संवर्धन योजना
    मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना का उद्देश्य विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कौशल संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में राष्ट्रीय मानकों के अनुसार प्रमाणीकरण एकरूपता लाते हुए प्रशिक्षण में गुणवत्ता एवं रोजगार के अवसरों में वृद्धि तथा मांग के अनुसार ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न कराना जिसकी पूर्ति परम्परागत आईटीआई पाठ्यक्रम से करना संभव नहीं है। इस योजना का लाभ औपचारिक शिक्षा प्रणाली को छोड़े हुए युवा, ऐसे व्यक्ति जो अपना कौशल विकसित कर रोजगार/स्वरोजगार चाहते है, ऐसे व्यक्ति अपना कौशल उन्नयन करना चाहते हैं, महिलाएं एवं अन्य वंचित समूह, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ वर्ग के युवा एवं ऐसे कामगार जो अपने अनौपचारिक कौशल का प्रमाणीकरण चाहते है। इस योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 से प्र्रतिवर्ष  ढाई लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री कौशल्या योजना
    मुख्यमंत्री कौशल्या योजना का मुख्य उद्देश्य रोजगार/स्वरोजगार प्राप्त करने हेतु महिलाओं को आवश्यक कौशल प्रदाय करना। यह गैर परम्परागत क्षैत्रों में  कौशल प्रदान कर महिलाओं की भागदारी सुनिश्चित करना,महिलाओं के रोजगार में वृद्धि करना, प्रशिक्षण उपरान्त पारिश्रमिक स्तर में वृद्धि हासिल करना है। इस योजना का लाभ औपचारिक शिक्षा प्रणाली को छोड़ी हुई महिलाएं, ऐसे महिलाएं जो अपना कौशल विकसित कर रोजगार/स्वरोजगार चाहती है, ऐसी महिलाएं जो अपने कौशल को बढ़ाना चाहती है। इस योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 से प्रतिवर्ष दो लाख महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।
युवा बेरोजगारो को कुशल बनाने के लिये प्रशिक्षण दिया जाएगा
    इस अभियान में जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संस्थाओं को जोडकऱ प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र के बच्चों को भी शामिल किया जायेगा। यह अभियान स्कूल में पढ़ रहे/ड्राप आउट विद्यार्थियों को क्राफ्ट्समेन ट्रेनिंग स्कीम, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रस्तावित मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना एवं कौशल्या योजना से लाभांवित करने के लिये चलाया जा रहा है। अभियान में विद्यार्थियों को आईटीआई में प्रवेश करने के लिये प्रेरित किया जायेगा।