पीएम आवास के नाम पर रिश्वत मांगने वाले रोजगार सहायक की सेवा समाप्त
शाजापुर| जनपद पंचायत कालापीपल की ग्राम पंचायत फरड़ के ग्राम रोजगार सहायक भोजराज परमार की कर्तव्यों के पालन में लापरवाही एवं अनियमितता करने के कारण अपर कलेक्टर एवं प्रभारी जिला पंचायत सीईओ मीनाक्षी सिंह ने संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत फरड़ के ग्राम रोजगार सहायक भोजराज परमार द्वारा ग्राम की महिला पुष्पादेवी से प्रधानमंत्री आवास की राशि स्वीकृत करने की एवज में 5 हजार रुपए की मांग की गई थी। रोजगार सहायक का कृत्य शासन के निर्देशों की अवहेलना एवं हितग्राही को समय पर लाभ नहीं देने के प्रति घोर लापरवाही होने के कारण उक्त कार्रवाई की गई है।
कालापीपल, अरनियाकलां, मक्सी, मोहन बड़ोदिया केंद्र पर प्याज खरीदी बंद
शाजापुर| जिले में प्याज खरीदी के लिए कालापीपल, अरनियाकलां, मोहन बड़ोदिया और मक्सी में बनाए गए केंद्रों को कलेक्टर अलका श्रीवास्तव ने तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। कालापीपल एवं अरनियाकलां क्षेत्रों के ऐसे किसान जिनको सत्यापन के पश्चात टोकन वितरित किए जा रहे हैं वे शुजालपुर खरीदी केंद्र पर प्याज विक्रय कर सकते हैं। मोहन बड़ोदिया एवं मक्सी क्षेत्र के किसान सत्यापन के बाद टोकन प्राप्त कर शाजापुर के खरीदी केंद्र पर प्याज विक्रय कर सकते हैं।
जिले के 7 केंद्रों पर 10 लाख 84 हजार क्विंटल प्याज की खरीदी
शाजापुर| 8 जून से शुरू हुई समर्थन मूल्य पर प्याज की खरीदी में अब तक प्रशासन ने 10 लाख 84 हजार 610 क्विंटल प्याज की खरीदी कर ली है। यह खरीदी जिले के 7 केंद्रों पर की गई है। अब तक 20 हजार 448 किसानों से प्याज बेचे हैं। मंगलवार को 36 हजार 580 क्विंटल प्याज की खरीदी हुई। जिसमें से 6 लाख 58 हजार 900 क्विंटल प्याज का परिवहन भी किया जा चुका है। इसी दिन 13 हजार क्विंटल नीलामी कर व्यापारियों को बेच दिया गया। इस प्रकार आज दिनांक तक जिले से 2 लाख 84 हजार 600 क्विंटल प्याज खुली नीलामी कर बेच दिया है।
शाजापुर| जनपद पंचायत कालापीपल की ग्राम पंचायत फरड़ के ग्राम रोजगार सहायक भोजराज परमार की कर्तव्यों के पालन में लापरवाही एवं अनियमितता करने के कारण अपर कलेक्टर एवं प्रभारी जिला पंचायत सीईओ मीनाक्षी सिंह ने संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत फरड़ के ग्राम रोजगार सहायक भोजराज परमार द्वारा ग्राम की महिला पुष्पादेवी से प्रधानमंत्री आवास की राशि स्वीकृत करने की एवज में 5 हजार रुपए की मांग की गई थी। रोजगार सहायक का कृत्य शासन के निर्देशों की अवहेलना एवं हितग्राही को समय पर लाभ नहीं देने के प्रति घोर लापरवाही होने के कारण उक्त कार्रवाई की गई है।
कालापीपल, अरनियाकलां, मक्सी, मोहन बड़ोदिया केंद्र पर प्याज खरीदी बंद
शाजापुर| जिले में प्याज खरीदी के लिए कालापीपल, अरनियाकलां, मोहन बड़ोदिया और मक्सी में बनाए गए केंद्रों को कलेक्टर अलका श्रीवास्तव ने तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। कालापीपल एवं अरनियाकलां क्षेत्रों के ऐसे किसान जिनको सत्यापन के पश्चात टोकन वितरित किए जा रहे हैं वे शुजालपुर खरीदी केंद्र पर प्याज विक्रय कर सकते हैं। मोहन बड़ोदिया एवं मक्सी क्षेत्र के किसान सत्यापन के बाद टोकन प्राप्त कर शाजापुर के खरीदी केंद्र पर प्याज विक्रय कर सकते हैं।
जिले के 7 केंद्रों पर 10 लाख 84 हजार क्विंटल प्याज की खरीदी
शाजापुर| 8 जून से शुरू हुई समर्थन मूल्य पर प्याज की खरीदी में अब तक प्रशासन ने 10 लाख 84 हजार 610 क्विंटल प्याज की खरीदी कर ली है। यह खरीदी जिले के 7 केंद्रों पर की गई है। अब तक 20 हजार 448 किसानों से प्याज बेचे हैं। मंगलवार को 36 हजार 580 क्विंटल प्याज की खरीदी हुई। जिसमें से 6 लाख 58 हजार 900 क्विंटल प्याज का परिवहन भी किया जा चुका है। इसी दिन 13 हजार क्विंटल नीलामी कर व्यापारियों को बेच दिया गया। इस प्रकार आज दिनांक तक जिले से 2 लाख 84 हजार 600 क्विंटल प्याज खुली नीलामी कर बेच दिया है।




