इंदौर,उज्जैन,देवास,शाजापुर,शुजालपुर,कालापीपल,अकोदिया के लिए भोपाल से प्रकाशित

Sunday, 9 July 2017

जिले में अब तक 1,18,944 मैट्रिक टन प्याज की खरीदी

बुधनी टाईम्स 
 शुजालपुर
   
जिले में अब तक 1,18,944 मैट्रिक टन प्याज की खरीदी हो चुकी है। 
    कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने बताया कि 07 जुलाई 2017 की शाम तक जिले में 1,18,944 मैट्रिक टन प्याज 21,814 किसानों से खरीदा गया है। 07 जुलाई को 6982 मैट्रिक टन प्याज खरीदा गया है। खरीदे गए कुल प्याज में से 88,945 मैट्रिक टन प्याज का परिवहन हो गया है। इसी तरह अब तक जिले में 32580 मैट्रिक टन प्याज का नीलामी से विक्रय हो गया है।