बुधनी टाईम्सकानपुर. यूपी के कानपुर में एक लड़की ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। उसके हाथ में एक लेटर मिला है, जिसमें लड़की ने खून से एक मैसेज लिखा है। फैमिली का कहना, जिस तरह से वो प्यार में अंधी हो गई थी, हमें डर था कि बेटी कोई ऐसा कदम न उठा ले। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।रात में नींद खुली तो बेटी नहीं थी साथ, कमरे में जाकर देखा तो वो फंदे पर झूल रही थी मामला कानपुर के जूही थाना चेत्र का है। यहां रहने वाले राजेश शुक्ला होमगार्ड के पद पर तैनात हैं। परिवार में पत्नी मीना, 2 बेटी और और एक बेटा निखिल है।- मिली जानकारी के मुताबिक, बेटी पूजा का आकाश नाम के लड़के से पिछले 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। समझाने के बावजूद पूजा उसी लड़के से शादी करना चाहती थी।
- प्रेम प्रसंग के चलते परिजनों ने पूजा की पढ़ाई भी छुड़वा दी। पिता राजेश ने बताया- बुधवार रात सभी लोग छत पर थे। देर रात पत्नी मीना की नींद खुली, तो बेटी आसपास नहीं दिखी। नीचे कमरे में जाकर देखा तो वो पंखे से झूल रही थी।
- पत्नी की चीखने के आवाज सुनकर हम सभी नीचे गए। बेटी के हाथ में एक कागज का टुकड़ा था, जिसमें खून से लिखा था- AKASH I LOVE YOU SO MUCH...हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव उतारकर हैलट अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- पूजा और आकाश के बीच कई साल से प्रेम संबंध थे। हम बेटी का रिश्ता लेकर आकाश के घर भी गए थे, लेकिन वह शादी के लिए तैयार नहीं हुआ। आकाश भी शादी के मामले में ठीक से जवाब नहीं दे रहा था। हमने बेटी को बहुत समझाया, लेकिन वह नहीं मानी।
बेटी को स्कूल छोड़कर आता था, वो निकल जाती थी ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूमने
- राजेश ने बताया- पूजा जब हाईस्कूल में थी, तो मैं उसे स्कूल छोड़कर आता था, लेकिन वह आकाश के साथ घूमने निकल जाती थी। बदनामी के डर से उसकी पढ़ाई बंद करा दी।
- आकाश ने बेटी को मोबाइल भी दे रखा था, जिसे एक बार मैंने छीनकर फेंक दिया। लेकिन उसने दोबारा मोबाइल दे दिया।
- मृतका की मां मीना के मुताबिक, आकाश की वजह से बेटी की जान गई। हम समझा-समझा कर थक चुके थे, लेकिन बेटी को दिन-रात बस आकाश की धुन सवार रहती थी। हमारी आकाश की वजह से बहुत बदनामी हो गई थी।
- एसपी अशोक वर्मा के मुताबिक, जूही थाना अंतर्गत रहने वाले होमगार्ड की बेटी ने प्रेम प्रसंग के चलते सुसाइड किया। यह बात भी सामने आई है कि लड़की की शादी कहीं दूसरी जगह तय कर दी गई थी।
- शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक परिजनों ने किसी के खिलाफ शिकायत नहीं की है, न ही कोई तहरीर आई है।
- प्रेम प्रसंग के चलते परिजनों ने पूजा की पढ़ाई भी छुड़वा दी। पिता राजेश ने बताया- बुधवार रात सभी लोग छत पर थे। देर रात पत्नी मीना की नींद खुली, तो बेटी आसपास नहीं दिखी। नीचे कमरे में जाकर देखा तो वो पंखे से झूल रही थी।
- पत्नी की चीखने के आवाज सुनकर हम सभी नीचे गए। बेटी के हाथ में एक कागज का टुकड़ा था, जिसमें खून से लिखा था- AKASH I LOVE YOU SO MUCH...हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव उतारकर हैलट अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- पूजा और आकाश के बीच कई साल से प्रेम संबंध थे। हम बेटी का रिश्ता लेकर आकाश के घर भी गए थे, लेकिन वह शादी के लिए तैयार नहीं हुआ। आकाश भी शादी के मामले में ठीक से जवाब नहीं दे रहा था। हमने बेटी को बहुत समझाया, लेकिन वह नहीं मानी।
बेटी को स्कूल छोड़कर आता था, वो निकल जाती थी ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूमने
- राजेश ने बताया- पूजा जब हाईस्कूल में थी, तो मैं उसे स्कूल छोड़कर आता था, लेकिन वह आकाश के साथ घूमने निकल जाती थी। बदनामी के डर से उसकी पढ़ाई बंद करा दी।
- आकाश ने बेटी को मोबाइल भी दे रखा था, जिसे एक बार मैंने छीनकर फेंक दिया। लेकिन उसने दोबारा मोबाइल दे दिया।
- मृतका की मां मीना के मुताबिक, आकाश की वजह से बेटी की जान गई। हम समझा-समझा कर थक चुके थे, लेकिन बेटी को दिन-रात बस आकाश की धुन सवार रहती थी। हमारी आकाश की वजह से बहुत बदनामी हो गई थी।
- एसपी अशोक वर्मा के मुताबिक, जूही थाना अंतर्गत रहने वाले होमगार्ड की बेटी ने प्रेम प्रसंग के चलते सुसाइड किया। यह बात भी सामने आई है कि लड़की की शादी कहीं दूसरी जगह तय कर दी गई थी।
- शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक परिजनों ने किसी के खिलाफ शिकायत नहीं की है, न ही कोई तहरीर आई है।
