शुजालपुर | अभिभाषक उमाकांत शिवपुरिया का शुक्रवार को सुबह आकस्मिक निधन हो गया। सिविल अस्पताल में शव के अंतिम परीक्षण के बाद इनकी अंतिम यात्रा शाम पांच बजे जूना पीठा रोड स्थित स्वनिवास से निकाली गई। बड़ी संख्या में अभिभाषक, समाजजन, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकार शामिल हुए व श्रद्धांजलि दी।