इंदौर,उज्जैन,देवास,शाजापुर,शुजालपुर,कालापीपल,अकोदिया के लिए भोपाल से प्रकाशित

Tuesday, 23 May 2017

जिला आपूर्ति अधिकारी जाकिर खॉ को आज से ही खाद्यान्न प्रदान करने की व्यवस्था बनाए



 जिला आपूर्ति अधिकारी दिव्यांग जाकिर खॉ पिता अली मोहम्मद निवासी कमरदीपुरा शाजापुर को आज से ही खाद्यान्न प्रदान करने की व्यवस्था बनाए। उक्त निर्देश कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने आज जनसुनवाई में खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत का आवेदन लेकर उपस्थित हुए दिव्यांग जाकिर खॉ पिता अली मोहम्मद की सुनवाई करते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी को दिए। जाकिर खॉ ने बताया कि उसके अंगूठे के निशान नही छपने के कारण उसे विगत चार-पांच माह से उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न नहीं मिल रहा है। शिकायत सुनकर कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व से आदेश दिए गए है कि जिन व्यक्तियों के अंगूठा के निशान नहीं छप रहे है, ऐसे व्यक्तियों को खाद्यान्न वितरण के लिए अलग रजिस्टर बनाकर व्यवस्था करें, फिर आदेश का पालन क्यो नहीं हो रहा है, संबंधित सेल्समेन के विरूद्ध कार्रवाई करें और जाकिर को आज से ही खाद्यान्न प्रदान करना सुनिश्चित करें। 
   आज संपन्न हुई जनसुनवाई में 92 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों में मुख्य रूप से पिपल्या नगर के ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि द्वारा जिन्द महाराज स्थल पर निर्माण करने, पीपलखेड़ा के रमेश ने गांव के एक व्यक्ति लक्ष्मीनारायण की बीपीएल से अपात्र होने की शिकायत की। बाईहेड़ा के बद्रीलाल पाटीदार ने पतोली सोसायटी द्वारा उपार्जित गेंहू की राशि का भुगतान नहीं करने, अरनियाखुर्द के सुभाष चन्द्र ने कोर्ट के आदेश के बाद भी विपक्षीय द्वारा कब्जा नहीं छोड़ने, उकावता के अजीज खॉ ने एनएच-3 के नीचे से सिंचाई हेतु पाईप डालने, खलीलपुर की रेशम बाई ने बटवारा सही नहीं होने, बोलाई के प्रेमसिंह ने क्षेत्र में अवैध आरा मशीनों के संचालन, कुंटा के राजाराम ने पंचायत भवन निर्माण की राशि नहीं मिलने, जलौदा रामनगर के निवासियों ने पेयजल समस्या, मुल्लाखेड़ी की रूकमा बाई ने ऋण नहीं लेने पर भी पुत्र के नाम नोटिस आने सहित अन्य आवेदकों ने विभिन्न प्रकार की शिकायतो और समस्याओं के आवेदन दिए।  
   इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मीनाक्षी सिंह ने भी जनसुनवाई की। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री नीलम चौहान, खाद्य निरीक्षक श्री मिश्रा भी उपस्थित थे।