बुधनी टाईम्सआठ साल के बालक गजेंद्र ने एसपी देहात के सामने जाकर जो आंखों देखी सुनाई सभी हैरान रह गए। बच्चे का कहना था कि उसके पापा ने छोटी बहन और भाई को मार डाला है। दोनों के शव कुएं में फेंक दिए हैं। उसे भी मारने की कोशिश की गई लेकिन वह किसी तरह से भाग निकला। बच्चे की शिकायत पर एसपी देहात ने पुलिस को भेजा तो पिता घर में नहीं मिला। पुलिस के अनुसार पिता की तलाश की जा रही है।
राजस्थान के गांव राधानगरी निवासी सुरेंद्र का आठ साल का बेटा गजेंद्र बुधवार की दोपहर को एसपी देहात अरुण कुमार सिंह के आफिस में पहुंचा। साथ में गजेंद्र के फूफा मोहन सिंह और ताऊ महेंद्र सिंह भी थे। गजेंद्र ने एसपी देहात से कहा कि उसके पापा ने छोटे भाई भरत (5) और बहन लक्ष्मी (3) को कुएं में फेंककर मार दिया है।
उसे भी मारने की कोशिश की गई थी लेकिन वह किसी तरह से उनके चंगुल से भाग आया। बालक की शिकायत पर एसपी देहात अरुण कुमार सिंह ने तत्काल पुलिस को भेजा लेकिन सुरेंद्र घर पर नहीं मिला। एसपी देहात का कहना है कि बताए स्थान पर पुलिस भेजी तो पिता मिला नहीं। बच्चा आगरा के जंगल में घटना होना बता रहा है। आगे जांच की जा रही है।
