इंदौर,उज्जैन,देवास,शाजापुर,शुजालपुर,कालापीपल,अकोदिया के लिए भोपाल से प्रकाशित

Wednesday, 10 May 2017

पुलिस के सामने मासूम ने जो कहा, पढ़कर रौंगटे खड़े हो जाएंगे



बुधनी टाईम्सआठ साल के बालक गजेंद्र ने एसपी देहात के सामने जाकर जो आंखों देखी सुनाई सभी हैरान रह गए। बच्चे का कहना था कि उसके पापा ने छोटी बहन और भाई को मार डाला है। दोनों के शव कुएं में फेंक दिए हैं। उसे भी मारने की कोशिश की गई लेकिन वह किसी तरह से भाग निकला। बच्चे की शिकायत पर एसपी देहात ने पुलिस को भेजा तो पिता घर में नहीं मिला। पुलिस के अनुसार पिता की तलाश की जा रही है।
राजस्थान के गांव राधानगरी निवासी सुरेंद्र का आठ साल का बेटा गजेंद्र बुधवार की दोपहर को एसपी देहात अरुण कुमार सिंह के आफिस में पहुंचा। साथ में गजेंद्र के फूफा मोहन सिंह और ताऊ महेंद्र सिंह भी थे। गजेंद्र ने एसपी देहात से कहा कि उसके पापा ने छोटे भाई भरत (5) और बहन लक्ष्मी (3) को कुएं में फेंककर मार दिया है। 

उसे भी मारने की कोशिश की गई थी लेकिन वह किसी तरह से उनके चंगुल से भाग आया। बालक की शिकायत पर एसपी देहात अरुण कुमार सिंह ने तत्काल पुलिस को भेजा लेकिन सुरेंद्र घर पर नहीं मिला। एसपी देहात का कहना है कि बताए स्थान पर पुलिस भेजी तो पिता मिला नहीं। बच्चा आगरा के जंगल में घटना होना बता रहा है। आगे जांच की जा रही है।


हफ्तों से किसी ने नहीं देखा लक्ष्मी और भरत को

पुलिस अधिकारियों से मिले परिवार वालों ने बताया कि सुरेंद्र अपने दो पुत्रों गजेंद्र, भरत और लक्ष्मी को लेकर ससुराल आगरा के गांव खड़वाई गया था। उसके बाद से बच्चे किसी को नजर नहीं आए हैं। चार महीने से गजेंद्र की पत्नी फूलो अपने मायके में रह रही थी। दो बच्चों के लापता होने की सूचना पर वह भी ससुराल आ गई है। परिवार वालों का आरोप है कि सुरेंद्र का किसी अन्य महिला से संबंध हैं। अधिवक्ता एलके गौतम ने बताया कि परिवार पहले मेरे पास आये था जिन्हें मैं पुलिस के पास ले गया था।