आने वाले ईद उल फ़ितर के त्यौहार को देखते हुये कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका शुक्ला, अपर कलेक्टर श्रीमती मीनाक्षी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर, एस.डी.ओ.पी. श्री देवेंद्र यादव, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री मनोहर विश्वकर्मा, सीएमओ श्री सुधीर कुमार, सीएमएचओ डॉ. अनुसूया गवली सिन्हा विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री श्री गौरव दुबे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक में समिति सदस्य श्री ऐहसानुल्ला ने ईद उल फितर पर्व पर प्रकाश डाला। कलेक्टर ने नगर पालिका सीएमओ को ईदगाह के आसपास सफाई करने, नियमित पेयजल वितरण करने तथा आवारा पशुओं को पकड़ने के निर्देश दिए। वही विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी को ईद के दिन निर्बाध विद्युत प्रदाय रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. शुक्ला एवं पूर्व विधायक श्री पुरषोत्तम चंद्रवंशी ने भी संबोधित किया।
