जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा शाजापुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बर्डिया गूर्जर की सरपंच को धारा 40 के तहत कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों जनपद पंचायत शाजापुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी कु. पूजा मालाकार द्वारा ग्राम पंचायत बर्डिया गूर्जर का भ्रमण किया गया था। भ्रमण के दौरान पाया गया कि सरपंच द्वारा आंगनबाड़ी भवन, विद्यालय भवन में भैसे बांधी गई है और भूसा भरा है। साथ सरपंच प्रतिनिधि द्वारा भ्रमण पर आए अधिकारियों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया गया। बार-बार समझाईश देने के बाद भी पंचायत को ओडीएफ करने में कोई रूचि नहीं ली गई। तालाब के पाल के किनारे से मिट्टी निकाली गई इससे पाल कमजोर होगी जिससे किसी भी समय जनहानि होने की संभावना है। इसी तरह गांव में बुरी तरह से गंदगी फैली हुई है। गंदगी को हटानें का सार्थक प्रयास नहीं किया गया। वर्ष 2015 से स्वीकृत नवीन आंगनबाड़ी भवन के निर्माण पूर्ण करने का प्रयास नहीं किया गया।
इस पकार सरपंच के पर रहते हुए पंचायत भवन में फैली गंदगी को नहीं हटाने, शासकीय भवनों की देखरेख सहीं नहीं करने, अपूर्ण निर्माण कार्य पूरे नहीं करने, शासकीय भवनों का दुरूपयोग करने के कारण पंचायत अधिनियम की धारा 40 के तहत क्यों न पद से पृथक कर दिया जाए, के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र दिया गया है।




