इंदौर,उज्जैन,देवास,शाजापुर,शुजालपुर,कालापीपल,अकोदिया के लिए भोपाल से प्रकाशित

Wednesday, 7 June 2017

किसान भाई गुणवत्तायुक्त प्याज लेकर विक्रय के लिए आए जिले में चार केन्द्रों पर 30 जून तक होगी प्याज की खरीदी

बुधनी टाईम्स
 मंडियों में प्याज की घटती हुई दरों एवं किसानों को हो रही हानि को दृष्टिगत रखते हुए किसानों से 8 रूपये किलोग्राम की दर से प्याज खरीदने के राज्य शासन के निर्णय के परिपालन में जिले में 4 केन्द्रों शाजापुर, शुजालपुर, अकोदिया एवं मो. बड़ोदिया कृषि उपज मंडी में 30 जून तक प्रति दिन प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्याज की खरीदी की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका शुक्ला, अपर कलेक्टर श्रीमती मीनाक्षी सिंह, एसडीएम श्री राजेश यादव, एसडीओपी श्री देवेन्द्र यादव, खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री एम.के. भतकारिया भी उपस्थित थे।
    प्याज खरीदी के लिए आज कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने विपणन संघ, स्टैट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन एवं मंडी सचिवों की बैठक लेकर प्याज खरीदी के लिए आवश्यक संसाधन जुटाते हुए त्वरितगति से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिले में प्याज खरीदी के लिए जिला स्तरीय एवं खरीदी केन्द्र स्तरीय निगरानी समिति गठित की जाएगी। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कृषकों से गुणवत्ता स्तर की प्याज क्रय की जाए, सड़ीगली एवं खराब प्याज किसी भी स्थिति में क्रय नहीं करें। किसानों से की गई प्याज का भुगतान आरटीजीएस या एनईएफटी के माध्यम से करने के लिए किसानों से प्याज क्रय करते समय निर्धारित प्रारूप में घोषणा पत्र एवं बैंक पासबुक की छॉयाप्रति प्राप्त करें। खरीदी केन्द्रों पर अव्यवस्था न हो इसके लिए विपणन संघ पर्याप्त मात्रा में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए। प्याज के तौल धर्मकांटे पर कराए। खरीदी केन्द्रों पर अधिक संख्या में किसान आने की स्थिति में प्राथमिकता क्रम में टोकन वितरित करें साथ ही खरीदी केन्द्रों पर किसानों को पीने के लिए साफ पानी, छॉयादार स्थान, प्राथमिक चिकित्सा, संबंधी मूलभूत सुविधा मंडी समिति उपलब्ध कराए। वर्षा ऋतु को देखते हुए तिरपाल आदि की भी व्यवस्था करें।
किसान बंधु ढाककर प्याज विक्रय के लिए लाए
    कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने वर्षा ऋतु को देखते हुए किसान बंधुओं से अनुरोध किया है कि प्याज विक्रय के लिए लाते समय प्याज को ढककर लाएं। साथ ही प्याज गुणवत्ता युक्त हो और यथा संभव प्याज को जालीदार बैग में लाए, जिससे प्याज के परिवहन एवं उतारने एवं चढ़ाने में दिक्कत नहीं होगी। किसान बंधु प्याज विक्रय के लिए लाते समय इस आशय का घोषण पत्र भी भरे कि वे कौन से ग्राम, तहसील एवं जिले के निवासी है और उनकी भूमि का खसरा क्रमांक जिसमें कि प्याज की उपज ली गई है। स्वयं के द्वारा स्वयं की भूमि पर उत्पादित की गई है। साथ ही भुगतान के लिए घोषणा पत्र में दिए गए कालम में बैंक से संबंधित जानकारी भरें। 
(1 days ago)